लातेहार: पुलिस ने इचाक जंगल से जिंदा कारतूस किया बरामद

Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत हेरहंज पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर की निशानदेही पर हथियार व जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस रिमांड पर पूछताछ में एरिया कमांडर के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि नवादा लातेहार मुख्य मार्ग पर जुलाई माह में लात जंगल में तुबेद कोल माइंस के दो हाइवा […] The post लातेहार: पुलिस ने इचाक जंगल से जिंदा कारतूस किया बरामद appeared first on lagatar.in.

Nov 8, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: पुलिस ने इचाक जंगल से जिंदा कारतूस किया बरामद

Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत हेरहंज पुलिस ने गिरफ्तार एरिया कमांडर की निशानदेही पर हथियार व जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस रिमांड पर पूछताछ में एरिया कमांडर के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि नवादा लातेहार मुख्य मार्ग पर जुलाई माह में लात जंगल में तुबेद कोल माइंस के दो हाइवा को आग के हवाले किया था. इस अभियुक्त को पांकी थाना पुलिस ने 29 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. हेरहंज थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद इसकी निशानदेही पर इचाक जंगल से तीन हथियार व 272 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसमें 303 बोर के दो राइफल व एक एमआई ग्रेंड 30 बोर (सेमिओटोमैटिक) का राइफल शामिल है. बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सेमिओटोमैटिक राइफल द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग किया गया है. कहा कि इसमें शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत के लिए अनुमोदन किया जाएगा. इस पर कांड संख्या 24/24 दिनांक 27/07/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/285/308(2)/308(3)308(4)/326(एफ)/111(2) (¡¡) बीएनएस, 25(1-बी) ए/26/25(6) आर्म्स अधिनियम एंव 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस अभियान में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह व थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है

The post लातेहार: पुलिस ने इचाक जंगल से जिंदा कारतूस किया बरामद appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow