लातेहार: पुलिस ने वारंटियों के घर चिपकाया इश्तेहार
Latehar: बालूमाथ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चतरा जिला के पिपरवार स्थित अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया है. बालूमाथ थाना कांड संख्या 102/2021 धारा 25 (1a)/25(1b)/26(2)/35, आर्म्स एक्ट, 517 सीएलए एक्ट के फरार प्राथमिकी अभियुक्त कौलेश्वर गंझु, सीटन गंझु के पीपरवार थाना के घर पर पीपरवार पुलिस के सहयोग से इश्तिहार चिपकाया है. मौके पर […] The post लातेहार: पुलिस ने वारंटियों के घर चिपकाया इश्तेहार appeared first on lagatar.in.

Latehar: बालूमाथ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चतरा जिला के पिपरवार स्थित अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया है. बालूमाथ थाना कांड संख्या 102/2021 धारा 25 (1a)/25(1b)/26(2)/35, आर्म्स एक्ट, 517 सीएलए एक्ट के फरार प्राथमिकी अभियुक्त कौलेश्वर गंझु, सीटन गंझु के पीपरवार थाना के घर पर पीपरवार पुलिस के सहयोग से इश्तिहार चिपकाया है. मौके पर बालूमाथ थाना के तेतारियाखाड में पदस्थापित राजकुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है. एक महीने के अंदर सरेंडर करने का मोहलत दिया गया है. यदि एक माह के अंदर वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा. मौके पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान एवं पिपरवार पुलिस मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें – मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश के बाद राहुल ने भी योगी सरकार को घेरा, भाजपा को Rule Of Law पर विश्वास नहीं
The post लातेहार: पुलिस ने वारंटियों के घर चिपकाया इश्तेहार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






