लातेहार में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री पहुंचा
Latehar: इस साल का सबसे गरम दिन मंगलवार रहा. लातेहार का पारा मंगलवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह पिछले पांच साल का सबसे अधिक गर्म वाला दिन था. 2019 में पिछली बार लातेहार जिला का पारा 45 डिग्री सिल्सयस तक पहुंचा था. मंगलवार को लातेहार में साप्ताहिक हॉट […]
Latehar: इस साल का सबसे गरम दिन मंगलवार रहा. लातेहार का पारा मंगलवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह पिछले पांच साल का सबसे अधिक गर्म वाला दिन था. 2019 में पिछली बार लातेहार जिला का पारा 45 डिग्री सिल्सयस तक पहुंचा था. मंगलवार को लातेहार में साप्ताहिक हॉट लगता है. लेकिन अत्यधिक धूप व गरमी के कारण बाजार में अपेक्षाकृत काफी कम लोगों की भीड़ देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों से काफी कम संख्या में ग्रामीण साप्ताहिक हाट में खरीददारी व बिकवाली के लिए आये थे. शहर के सड़कें और गलियां भी वीरान नजर आयी. पड़ रही प्रचंड गरमी के कारण नदी और अन्य जल स्रोतों का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. औरंगा नदी सूख गयी है.
इसे भी पढ़ें –मोदी जी को खुद का किया हिमालय से बड़ा भ्रष्टाचार का पहाड़ नहीं दिख रहा : सुप्रियो
What's Your Reaction?