लातेहार: सम्मानित किये गये पत्रकार आशीष टैगोर
Latehar: वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर समाहरणालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे मंच संचालन करने के लिए सम्मानित किया गया. आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने मोमेंटों और पारंपरिक अंग वस्त्र भेंट कर टैगोर को सम्मानित किया. उन्होंने टैगोर के कार्यों की सराहना की […] The post लातेहार: सम्मानित किये गये पत्रकार आशीष टैगोर appeared first on lagatar.in.

Latehar: वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर समाहरणालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे मंच संचालन करने के लिए सम्मानित किया गया. आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने मोमेंटों और पारंपरिक अंग वस्त्र भेंट कर टैगोर को सम्मानित किया. उन्होंने टैगोर के कार्यों की सराहना की और कहा कि जिला प्रशासन के हर कार्यक्रम में इनकी भागीदारी होती है. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार, अपर समार्हत्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीपीओ संतोष भगत, डीएलओ राजेश कुमार, डीसीएलआर उदय कुमार के अलावा आईटीडीए के लव कुमार, दीपक विश्वकर्मा व अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Paris : विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा? CAS में सुनवाई आज, भारत के वकील हरीश साल्वे IOA का पक्ष रखेंगे
The post लातेहार: सम्मानित किये गये पत्रकार आशीष टैगोर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






