लातेहार: सरइडीह शिव मंदिर से निकाली गई जल यात्रा
Latehar: बरवाडीह में सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर प्रखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात सरइडीह शिव मंदिर से जल यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंंह व जिप सदस्य संतोषी शेखर ने भाग लिया. इससे पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह और जिला परिषद […] The post लातेहार: सरइडीह शिव मंदिर से निकाली गई जल यात्रा appeared first on lagatar.in.
Latehar: बरवाडीह में सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर प्रखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात सरइडीह शिव मंदिर से जल यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंंह व जिप सदस्य संतोषी शेखर ने भाग लिया. इससे पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह और जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की. मौके पर मंदिर के नव गठित कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरइडीह मंदिर को हम सभी मिलकर आगे लेकर जायेंगे और आने वाले दिन मे यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप मे भी जाना जाएगा. इस दौरान मौके पर मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता रवींद्र राम, मनोज मांझी, उमेश प्रसाद, अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, निराला सिंह, रंजन कुमार, उत्तम प्रसाद, कन्हैया गुप्ता, गोल्डन कुमार समेत काफी सख्या मे लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
The post लातेहार: सरइडीह शिव मंदिर से निकाली गई जल यात्रा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?