लातेहार : 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण

Latehar : सदर प्रखंड के पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण किया गया. पशु चिकित्सक डॉ रवि नंदन ने बताया कि सदर प्रखंड के तरवाड़ीह, कोने, बिनगाड़ा, सासंग,आरागूंडी व भुसूर आदि गांव के 50 लाभुकों के बीच 90 और 70 प्रतिशत […] The post लातेहार : 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण appeared first on Lagatar.

Jun 20, 2024 - 05:30
 0  4
लातेहार : 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण
लातेहार

Latehar : सदर प्रखंड के पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण किया गया. पशु चिकित्सक डॉ रवि नंदन ने बताया कि सदर प्रखंड के तरवाड़ीह, कोने, बिनगाड़ा, सासंग,आरागूंडी व भुसूर आदि गांव के 50 लाभुकों के बीच 90 और 70 प्रतिशत अनुदान पर बत्तख के चूजों का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बतख के चूजे 15 दिन के हैं. इसके अलावा चूजों के बचाव के लिए दवाइयों का विवरण भी किया गया है. उन्होंने बताया कि गत रविवार को भी आरागुंडी के 26 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों वितरण किया गया था. मौक़े पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्र पाल भगत, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी व बिनेश्वर यादव समेत कई लोगों उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-कसमार में वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल II समेत बोकारो की 2 खबरें

The post लातेहार : 50 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow