‘लोरेंजो सर्चेस फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ’ को मिला 7वां जेसीबी पुरस्कार
Ranchi: स्पीकिंग टाइगर बुक्स द्वारा प्रकाशित उपमन्यु चटर्जी की लिखित ‘लोरेंजो सर्चेस फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ’ को साहित्य के लिए 2024 का जेसीबी पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार उपमन्यु चटर्जी को प्रदान को प्रदान किया गया. इसके अलावा 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया. यह पुरस्कार जेसीबी के चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड की […]
Ranchi: स्पीकिंग टाइगर बुक्स द्वारा प्रकाशित उपमन्यु चटर्जी की लिखित ‘लोरेंजो सर्चेस फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ’ को साहित्य के लिए 2024 का जेसीबी पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार उपमन्यु चटर्जी को प्रदान को प्रदान किया गया. इसके अलावा 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया. यह पुरस्कार जेसीबी के चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड की ओर से जेसीबी इंडिया के सीईओ और एमडी दीपक शेट्टी ने प्रदान किया. यह कार्यक्रम जेसीबी इंडिया मुख्यालय बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर एमडी दीपक शेट्टी ने कहा कि साहित्य के लिए जेसीबी पुरस्कार की परिकल्पना लॉर्ड बैमफोर्ड द्वारा भारतीय साहित्य की भारतीयता का जश्न मनाने के लिए की गई थी. पिछले वर्षों में यह पुरस्कार विविध कार्यों को आकर्षित किया है. क्षेत्रीय भाषाओं में समकालीन भारतीय साहित्य में पाठकों को देने के लिए बहुत अवसर प्रदान करता है. प्रकाशक उच्च गुणवत्ता वाले अनुवादों का समर्थन करता है. उन्हें बढ़ावा दिया जाता है. ये कार्य पुराने और युवा दोनों पाठकों को योग्य बनाता है. लेखन और साहित्य दोनों के प्रति भारत का विकसित दृष्टिकोण दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा
What's Your Reaction?