रांची : एक-दूसरे के प्रति प्रेम का संदेश देता है आगमन काल- आर्चबिशप
Ranchi : नामकुम के आरागेट स्थित संत फ्रांसिस चर्च में रविवार को चार धर्म बंधुओं जोनिश गाड़ी, नीरज कंडूलना, नेल्सन कुजूर व पायस बागे का अभिषेक ग्रहण हुआ. आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने अभिषेक ग्रहण कराया. अनुष्ठान की शुरुआत मिस्सा बलिदान से हुई. आर्चबिशप ने अपने संदेश में कहा कि आगमन काल सिर्फ आने वाले क्रिसमस […]
Ranchi : नामकुम के आरागेट स्थित संत फ्रांसिस चर्च में रविवार को चार धर्म बंधुओं जोनिश गाड़ी, नीरज कंडूलना, नेल्सन कुजूर व पायस बागे का अभिषेक ग्रहण हुआ. आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने अभिषेक ग्रहण कराया. अनुष्ठान की शुरुआत मिस्सा बलिदान से हुई. आर्चबिशप ने अपने संदेश में कहा कि आगमन काल सिर्फ आने वाले क्रिसमस की बाहरी तैयारी नहीं है. बल्कि यह समय पवित्रत, शुद्धता व एक-दूसरे के प्रति प्रेम दिखाने का काल है. अनुष्ठान में फादर हरमन मिंज, फादर प्रदीप कुमार, फादर साइमन मुर्मू, बेसिल रुंडा, पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो, वाल्टर किस्पोट्टा, फादर एंजेलुस एक्का, फादर रोशन तिड़ू, फादर फिलिप मिंज समेत अन्य पुरोहित व मसीही समाज के लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : समरेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई, पहुंचे कई दिग्गज
What's Your Reaction?