लोस चुनाव सातवां चरण : आठ राज्यों की 57 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, बिहार में तीन सीट पर त्रिकोणीय और पांच पर सीधा मुकाबला
Patna : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें बिहार की आठ लोकसभा सीट (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद) भी शामिल है. बिहार समेत आठ राज्यों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. […]
Patna : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें बिहार की आठ लोकसभा सीट (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद) भी शामिल है. बिहार समेत आठ राज्यों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. बिहार में सातवें चरण में कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 122 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 134 में से 43 निर्दलीय, 23 राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दलों के और 68 निबंधित दलों के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. नालंदा में सबसे अधिक 29 और सासाराम में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. आखिरी चरण में भाजपा के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री के बेटे शिवेश कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सांसद मीसा भारती, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, ददन पहलवान, पूर्व सांसद अरुण कुमार, सांसद चंदेश्वर प्रसाद, पूर्व लोस अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
आरके सिंह, मीसा भारती सहित प्रत्याशी की प्रतिष्ठा दांव पर
बिहार की आठ लोकसभा सीटों में से तीन सीटों (काराकाट, बक्सर और जहानाबाद) में त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं बाकी पांच सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है. काराकाट सीट से एनडीए से राष्ट्रीय लोक मोर्चा उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन से सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा मैदान में हैं. वहीं इसी सीट से बीजेपी के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जिसकी वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बक्सर में बीजेपी के मिथिलेश तिवारी और आरजेडी के सुधाकर सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के आने से यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. जहानाबाद की बात करें को आरजेडी से पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव, जेडीयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बसपा के टिकट पर पूर्व सांसद अरुण कुमार ने चुनावी समर को दिलचस्प बन दिया है.
57 सीटों पर 904 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार में आठ, ओडिशा में छह, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन, उत्तर प्रदेश में 13, पंजाब में 13 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक सीट पर मतदान होगा. 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें पंजाब से 328, उत्तर प्रदेश से 144, बिहार से 134, ओडिशा से 66, झारखंड से 52, हिमाचल प्रदेश से 37 और चंडीगढ़ से चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं.
What's Your Reaction?