लोहरदगा : आदिवासी समाज में करमा पूजा का विशेष महत्व है- सुखदेव भगत

Lohardaga : नव युवक संघ मैना बगीचा की ओर से लोहरदगा में होने वाले करमा पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के आवास पर बैठक हुई. बैठक में करमा पूजा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासी समाज में करमा पूजा का […] The post लोहरदगा : आदिवासी समाज में करमा पूजा का विशेष महत्व है- सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

Sep 4, 2024 - 17:30
 0  2
लोहरदगा : आदिवासी समाज में करमा पूजा का विशेष महत्व है- सुखदेव भगत

Lohardaga : नव युवक संघ मैना बगीचा की ओर से लोहरदगा में होने वाले करमा पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के आवास पर बैठक हुई. बैठक में करमा पूजा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासी समाज में करमा पूजा का विशेष महत्व है. करमा पूजा में बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि व दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं. करमा पर्व हम सबों को पर्यावरण को संरक्षित करने की भी प्रेरणा देता है. आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है. समाज का प्रकृति से गहरा लगाव है. उन्होंने आदिवासियों के रीति-रिवाज, परंपरा को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. कहा कि इसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने की जरूरत है.

आयोजन समिति के सदस्य मनोज सोन तिर्की ने कहा कि लोहरदगा में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम की परंपरा रही है. सांसद सुखदेव भगत ने मैना बगीचा में करमा पूजा की शुरुआत एक दशक पहले कराई थी, जो हर वर्ष भव्य रूप लेते जा रही है. बैठक में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत, मनोज भगत, सुकरा उरांव, दयानंद लकड़ा, सुमति उरांव, रमेश उरांव, राखी उरांव, सुषमा उरांव, संतोष उरांव, विगु उरांव सहित आयोजन समिति के सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : छपरा: ऑर्केस्ट्रा देख रहे थे लोग तो अचानक छज्जा गिरा, 100 से ज्यादा घायल

The post लोहरदगा : आदिवासी समाज में करमा पूजा का विशेष महत्व है- सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow