Baharagoda  : जंगली हाथियों के आगमन से सांड्रा के ग्रामीण भयभीत

Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत बेनासोली के जंगलों में बारह जंगली हाथियों का झुंड आ जाने से ग्रामीणों भयभीत हैं. पिछले कुछ दिनों में 12 हाथियों का झुंड प्रखंड के मानुषमुड़िया क्षेत्र में प्रवेश किया. उसके बाद यह झुंड क्षेत्र के बेनाशोली के पास जंगलों में दिनभर डेरा जमाए […] The post Baharagoda  : जंगली हाथियों के आगमन से सांड्रा के ग्रामीण भयभीत appeared first on lagatar.in.

Sep 4, 2024 - 17:30
 0  2
Baharagoda  : जंगली हाथियों के आगमन से सांड्रा के ग्रामीण भयभीत

Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत बेनासोली के जंगलों में बारह जंगली हाथियों का झुंड आ जाने से ग्रामीणों भयभीत हैं. पिछले कुछ दिनों में 12 हाथियों का झुंड प्रखंड के मानुषमुड़िया क्षेत्र में प्रवेश किया. उसके बाद यह झुंड क्षेत्र के बेनाशोली के पास जंगलों में दिनभर डेरा जमाए रहता है.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : सेल चिड़िया प्रबंधन के खिलाफ बेरोजगारों का धरना 10वें दिन भी जारी

वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ हाथियों को आबादी से दूर रखने का दिनभर प्रयास करती रहती है. लेकिन शाम में हाथियों की झुंड गांव की तरफ आ कर उत्पात करने लगते हैं. जिसके कारण ग्रामीण हाथी भगाने के सामान के साथ रतजगा करने को विवश हैं. हाथी को तंग न करने तथा उनके नजदीक नहीं जाने के लिये कहने के बावजूद हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण जंगलों में इधर उधर घूमते हुए नजर आए. कुछ लोग हाथियों की तस्वीर लेने के लिए बेचैन दिखे.

इसे भी पढ़ें :  Baharagoda  : इस बार विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जनता लड़े – कुणाल षाड़ंगी

The post Baharagoda  : जंगली हाथियों के आगमन से सांड्रा के ग्रामीण भयभीत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow