लोहरदगा: वाहन जांच अभियान में 40 हजार रुपये वसूले गए
Lohardaga: जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार ट्रैफिक इंचार्ज की अगुवाई में गुरुवार को किस्को थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज, रोड सेफ्टी इंजीनियर कृष्ण कुमार द्वारा दो पहिया वाहनों की जांच की गई. जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के वाहनों का चालान काट कर […] The post लोहरदगा: वाहन जांच अभियान में 40 हजार रुपये वसूले गए appeared first on lagatar.in.
Lohardaga: जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार ट्रैफिक इंचार्ज की अगुवाई में गुरुवार को किस्को थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज, रोड सेफ्टी इंजीनियर कृष्ण कुमार द्वारा दो पहिया वाहनों की जांच की गई. जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के वाहनों का चालान काट कर छोड़ दिया गया. जिसे लोहरदगा जिला परिवहन कार्यालय में फाइन जमा करने निर्देश दिया गया. जांच के दौरान दो पहिया वाहन के सभी जरूरी कागजात ऑनर बुक, परमिट, फिटनेस, प्रदूषण लाइसेंस व हेलमेट सहित ट्रिपल लोडिंग आदि की जांच की गई. जिसमें उक्त सभी जरूरी कागजात नहीं रहने पर वाहनों से कुल 40 हजार रुपये का चालान काटा गया. ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि सभी वाहन चालक को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है. हमेशा हेलमेट पहनकर चलाएं. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें. इसके बाद ही वाहन चलाएं.
इसे भी पढ़ें –HC ने कहा- बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद राज्य सरकार को सतर्क रहने की जरूरत, IB से मांगी रिपोर्ट
The post लोहरदगा: वाहन जांच अभियान में 40 हजार रुपये वसूले गए appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?