लोहरदगा : वृद्धा पेंशन के लिए 70 की उम्र में दर-दर भटकने को विवश है वृद्ध महिला
Bhandra/Lohardaga : लोहरदगा के भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांवों की वृद्ध व असहाय महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए वृद्ध महिलाएं दर-दर भटकने को विवश है. ये असहाय महिलाएं बताती हैं कि परेशानी उठाकर किसी तरह उम्मीद लेकर पंचायत मुख्याल पहुंचती हैं तो वहां संबंधित […]
Bhandra/Lohardaga : लोहरदगा के भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांवों की वृद्ध व असहाय महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए वृद्ध महिलाएं दर-दर भटकने को विवश है. ये असहाय महिलाएं बताती हैं कि परेशानी उठाकर किसी तरह उम्मीद लेकर पंचायत मुख्याल पहुंचती हैं तो वहां संबंधित कर्मी अक्सर गायब मिलते हैं. मजबूरी में ये महिलाएं जब प्रखंड कार्यालय पहुंचती हैं तो वहां भी इस योजना से संबंधित कर्मी महिलाओं की मदद करने की जरूरत नहीं समझते हैं.
भंडरा प्रखंड के आसपास के गांव के ग्रामीण बताते हैं कि वैसे तो वृद्धा पेंशन के लिए प्रखंड की कई महिलाएं अहर्ता रखती है. मगर सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को होती है जो वृद्ध भी है और असहाय भी. ऐसी महिलाओं को अगर पेंशन का लाभ मिल जाता तो उनका जीवन थोड़ा आसान हो जाता, मगर प्रखंड कार्यालय के संबंधित कर्मियों की उदासीनता की वजह से ऐसी असहाय वृद्ध महिलाएं पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रही है. कोई उनका सुनने वाला नहीं है. ग्राम पंचायत अकाशी गांव के चींगड़ी उराईन बताती है कि अभी तक कई बार फॉर्म भरके दे चुकी हैं. यहां तक कि सरकार आपके द्वार के तहत लगे कैंप में भी फॉर्म जमा किया था, मगर अबतक योजना का लाभ नहीं मिला. चींगड़ी उराईन बताती हैं कि पिछली बार प्रखंड कार्यालय आने पर बताया गया कि अब आपके बैंक के खाते में पेंशन की राशि भेजी जाएगी, लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी अभी तक पेंशन की राशि नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें :नई पहलः पोल्ट्री फॉर्म के कचरे से पांच मेगावाट होगा बिजली का उत्पादन
What's Your Reaction?