वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली
NewDelhi : वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ लेते समय उनके हाथ में संविधान का कॉपी थी. इससे पहले जब वे संसद भवन पहुंची तो उनके साथ उनके भाई सांसद राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी (राज्यसभा सांसद) नजर आयीं. […]
NewDelhi : वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ लेते समय उनके हाथ में संविधान का कॉपी थी. इससे पहले जब वे संसद भवन पहुंची तो उनके साथ उनके भाई सांसद राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी (राज्यसभा सांसद) नजर आयीं.
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra takes oath as Member of Parliament in Lok Sabha
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/eaLJzpTY2y
— ANI (@ANI) November 28, 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. जान लें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में जोरदार जीत हासिल की थी. उन्होंने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.
What's Your Reaction?