जेपी नड्डा पटना पहुंचे, सीएम से मिले, नीतीश ने कहा, गलती हुई थी, अब राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे

Patna : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे पटना पहुंचने पर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी […] The post जेपी नड्डा पटना पहुंचे, सीएम से मिले, नीतीश ने कहा, गलती हुई थी, अब राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे appeared first on lagatar.in.

Sep 7, 2024 - 05:30
 0  2
जेपी नड्डा पटना पहुंचे, सीएम से मिले, नीतीश ने कहा, गलती हुई थी, अब राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे

Patna : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे पटना पहुंचने पर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.

नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष को शॉल देकर सम्मानित किया

जेपी नड्डा पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं से मिले और इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष को शॉल देकर सम्मानित किया.  सूत्रेों के अनुसार  मीटिंग  के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. कहा कि हम दो बार उन लोगों (राजद) के साथ चले गये. हमसे गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जायेगे. बाद में  एक सभा में नीतीश ने यही बात कही.

जेपी नड्डा के पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है. अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान वे कई अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जेपी नड्डा शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे.

भागलपुर में दो सौ बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे

इसके बाद वे भागलपुर जायेंगे, जहां दो सौ बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. वहां से वे गया जाएंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. दूसरे दिन सात सितंबर (शनिवार) को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जायेंगे. वह पीएमसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे. पिछले दिनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई थी. उसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि बैठक सूचना आयुक्त के नाम पर मुहर के लिए हुई थी.

 

The post जेपी नड्डा पटना पहुंचे, सीएम से मिले, नीतीश ने कहा, गलती हुई थी, अब राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow