हिंदुओं पर अत्याचार : बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन, कई शहरों में रैलियां निकली
NewDelhi : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ देश के विभिन्न शहरों में लगातार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली से लेकर, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लोग रैलियां निकाल रहे हैं. आज मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेश हाईकमीशन के […]
NewDelhi : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ देश के विभिन्न शहरों में लगातार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली से लेकर, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लोग रैलियां निकाल रहे हैं. आज मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर आरएसएस समेत कई हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस क्रम में सिविल सोसाइटी के बैनर तले चाणक्यपुरी में विरोध मार्च निकाला गया.
बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी
विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रदर्शन का नेतृत्व साध्वी ऋतंभरा ज्योति कर रही थी. इस्कॉन के सदस्यों ने भी कीर्तन करते हुए विरोध मार्च निकाला, वे हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर कार्र्वाई की मांग कर रहे थे. उधर केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में रोष मार्च निकाला गया.
बांग्लादेश की 17 करोड़ आबादी में करीब आठ फीसदी फीसदी हिंदू : बांग्लादेश की 17 करोड़ आबादी में करीब आठ फीसदी फीसदी हिंदू हैं. पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार अपदस्थ होने के बाद से उग्रपंथियों द्वारा बांग्लादेश के 50 से ज्यादा जिलों में हिंदुओं पर 200 से ज्यादा हिंसक हमले किये जा चुके हैं.
What's Your Reaction?