विधानसभा थाना के पास मिले 4 लाख से ज्यादा कैश के साथ पकड़े गए तीनों युवकों को मिली बेल
Ranchi: पिछले दिनों झारखंड विधानसभा के पास चार लाख छप्पन हजार रुपए कैश के साथ पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को रांची सिविल कोर्ट ने बेल दे दी है. कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों अश्विनी रजवार, रवि कुमार राय और प्रखर रंजन को पांच-पांच हजार के निजी मुचलकों पर बेल दी है. उनकी ओर से अधिवक्ता प्रीतानशु […]


Ranchi: पिछले दिनों झारखंड विधानसभा के पास चार लाख छप्पन हजार रुपए कैश के साथ पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को रांची सिविल कोर्ट ने बेल दे दी है. कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों अश्विनी रजवार, रवि कुमार राय और प्रखर रंजन को पांच-पांच हजार के निजी मुचलकों पर बेल दी है. उनकी ओर से अधिवक्ता प्रीतानशु सिंह ने बहस की. रांची सिविल कोर्ट के CJM( मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) चंदन कुमार की कोर्ट में आरोपियों की बेल पर सुनवाई हुई.
बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान विधानसभा थाना के पास एक कार से चार लाख छप्पन हजार रुपए कैश के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद विधानसभा थाना में कांड संख्या 19/2024 दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें –दो साल में CID के साइबर सेल में 22924 मामले दर्ज, 11.32 करोड़ किये गये फ्रीज
What's Your Reaction?






