विपक्षी सांसदों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की आठवीं बैठक का बहिष्कार किया

NewDelhi : विपक्षी सांसदों द्वारा आज बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की आठवीं बैठक का बहिष्कार किये जाने की खबर है. सांसदों का आरोप है कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल तय प्रक्रिया पूरी किये बिना ही 29 नवंबर की समय सीमा तक कार्यवाही खत्म कर मसौदा रिपोर्ट लोकसभा में पेश करना चाहते […]

Nov 28, 2024 - 17:30
 0  2
विपक्षी सांसदों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की आठवीं बैठक का बहिष्कार किया

NewDelhi : विपक्षी सांसदों द्वारा आज बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की आठवीं बैठक का बहिष्कार किये जाने की खबर है. सांसदों का आरोप है कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल तय प्रक्रिया पूरी किये बिना ही 29 नवंबर की समय सीमा तक कार्यवाही खत्म कर मसौदा रिपोर्ट लोकसभा में पेश करना चाहते हैं. जगदंबिका पाल के इस फैसले का सभी विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है. विपक्षी सांसदों ने मांग की है कि जेपीसी की समय सीमा बढ़ाई जाये.

इस संबंध में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकेत दिया था कि समिति को विस्तार दिया जा सकता है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा मंत्री जगदंबिका पाल की कार्रवाई को डायरेक्ट कर रहा है.

स्पीकर ने आश्वासन दिया था कि वे जेपीसी का समय बढ़ाया जायेगा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, स्पीकर ने आश्वासन दिया था कि वे जेपीसी का समय बढ़ाया जायेगा, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि मसौदा रिपोर्ट पेश करने के लिए तैयार है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने दिल्ली सरकार सहित जम्मू-कश्मीर सरकार, पंजाब सरकार, यूपी सरकार की बात नहीं सुनी. वाईएसआरसीपी सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि गैरभाजपाई सभी पार्टियां जेपीसी का विस्तार चाहती थीं, लेकिन जगदंबिका पाल कह रहे हैं कि उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है, ताकि रिपोर्ट 29 नवंबर को लोकसभा में पेश की जा सके. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंडेट यह है कि रिपोर्ट 29 नवंबर को दी जानी चाहिए. हम इसे कैसे दे सकते हैं. कहा कि इसके लिए तय प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. जबकि यह नहीं किया गया है. कहा कि इस समिति ने बिहार, पश्चिम बंगाल का दौरा नहीं किया.


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow