महाराष्ट्र में फिर होगा खेला, अजीत पवार गुट के 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में
Mumbai : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से महाराष्ट्र का सियासी तापमान चरम पर है. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीट 23 से घटकर नौ हो जाने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अजीत पवार […]
Mumbai : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से महाराष्ट्र का सियासी तापमान चरम पर है. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीट 23 से घटकर नौ हो जाने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 10-15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं. शरद पवार के खेमे से रोहित पवार ने भी दावा किया है कि एनसीपी के 15 से ज्यादा विधायक फिर शरद पवार गुट में वापसी कर सकते हैं. इस खबर ने महाराष्ट्र की सियासत में और उथल-पुथल मचा दिया है.
अजित पवार गुट के विधायकों के जाने से राज्य में नया सियासी संकट होगा खड़ा
अगर शरद पवार गुट का दावा सही होता है तो एकनाथ शिंदे की अगुवाई में चल ही महायुति सरकार पर संकट के बादल छा सकते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 103 विधायक हैं. जबकि शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और एनसीपी के पास 40-40 विधायक है. 288 सदस्यों वाली विधानसभा में आठ सीटें खाली हैं. वहीं अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास अभी 40 विधायक हैं. अगर अजित पवार गुट के 15 विधायक शरद पवार गुट में वापसी करते हैं तो शिवसेना के भी कुछ विधायक भी इधर से उधर जा सकते है. अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर राज्य में नया सियासी संकट खड़ा हो सकता है.
What's Your Reaction?