झारखंड में चला राहुल का जादू, दो सीटों के लिए जनसभा की, तीन जीतीं
Kaushal Anand Ranchi : झारखंड में राहुल गांधी का जादू जनजातीय सीटों पर चला है. इसकी चर्चा राज्य के राजनीतिक गलियारे में हो रही है. राहुल गांधी ने झारखंड में केवल दो चुनावी सभा की. एक झामुमो के लिए सिंहभूम में और दूसरी कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के लिए लोहरदगा संसदीय सीट के बसिया (गुमला) […]
Kaushal Anand
Ranchi : झारखंड में राहुल गांधी का जादू जनजातीय सीटों पर चला है. इसकी चर्चा राज्य के राजनीतिक गलियारे में हो रही है. राहुल गांधी ने झारखंड में केवल दो चुनावी सभा की. एक झामुमो के लिए सिंहभूम में और दूसरी कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के लिए लोहरदगा संसदीय सीट के बसिया (गुमला) में सभा की थी. इन दोनों सीट पर इंडिया गठबंधन ने बाजी मार ली. राहुल गांधी के दौरे का असर दक्षिणी छोटानागपुर की एक अन्य आदिवासी सीट खूंटी पर भी पड़ा. आदिवासी के लिए आरक्षित खूंटी सीट भी कांग्रेस ने जीत ली. राहुल गांधी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान दोनों चुनावी सभा में स्थानीय मुद्दे को बहुत बारीकी से उठाया था. अपने संबोधन में कहा था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड लागू करेंगे. उन्होंने कहा था कि जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी छीन कर अपने पूंजीपति मित्रों को देना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस छीनने नहीं देगी. इतना ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपके प्रिय सीएम हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर वे जेल से बाहर आएंगे.
इसे भी पढ़ें – एक्स्ट्रीम बार मर्डर केस : चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
खड़गे-प्रियंका का नहीं चला जादू, तीनों सीटें कांग्रेस हारी, तेजस्वी भी फेल
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड में दो लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा की. उन्होंने गोड्डा और रांची संसदीय सीट के लिए चुनावी सभा की. प्रियंका गांधी ने इन दोनों स्थानों पर बहुत ही शालीनता के साथ भाषण दिया. शांतिपूर्ण तरीके से नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. जनसभा में उपस्थित लोगों ने भी बहुत शांत मन से उनका भाषण सुना था. मगर इत्तेफाक से कांग्रेस ने ये दोनों सीटें गोड्डा और रांची जीत न सकी. इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चतरा, हजारीबाग और गोड्डा संसदीय सीट पर चुनावी सभाएं कीं, मगर तीनों सीट कांग्रेस जीत न सकी. तेजस्वी यादव ने पलामू में तुफानी चुनावी दौरा किया, इसके अलावा उन्होंने चतरा, गोड्डा और कोडरमा में भी चुनावी सभाएं कीं. मगर तेजस्वी यादव का जादू भी झारखंड में नहीं चला. तेजस्वी यादव ने यहां 10 से अधिक चुनावी सभाएं कीं. लेकिन कोई प्रत्याशी जीत नहीं पाया.
इसे भी पढ़ें – सिर्फ हथियार बरामदगी के आधार पर दोषी करार नहीं दिया जा सकता, अन्य साक्ष्य की भी जरुरत : झारखंड HC
What's Your Reaction?