विपक्ष के डॉ आंबेडकर के अपमान वाले आरोप पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने उनका भाषण एडिट कर फैलाया…
कांग्रेस फर्जी खबरें फैलाती है. मैं सपने में भी आंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता. NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार को विपक्ष द्वारा उन पर डॉ आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाने पर उन पर बरसे. खास कर कांग्रेस को घेरा. अमित शाह ने कहा, वह सपने में […]
कांग्रेस फर्जी खबरें फैलाती है. मैं सपने में भी आंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता.
NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार को विपक्ष द्वारा उन पर डॉ आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाने पर उन पर बरसे. खास कर कांग्रेस को घेरा. अमित शाह ने कहा, वह सपने में भी डॉ आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ जेपी नड्डा और अश्विनी वैष्णव भी थे. अमित शाह ने कहा कि लोकसभा व राज्यसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चर्चा का आयोजन हुआ. इसमें 75 साल की देश को गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा हुई. कहा कि यह संसद में पक्ष और विपक्ष के लोगों का अपना-अपना नजरिया होता है. यह स्वाभाविक भी है. लेकिन जब संसद में चर्चा होती है तो इसमें तथ्यों और सच्चाई के साथ बातें की जानी चाहिए. लेकिन जिस तरह कल से कांग्रेस तथ्यों तो तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है, इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.
#WATCH | Delhi: On opposition’s protest against him, Union Home Minister Amit Shah says, “…I would have been happy if they had challenged the facts presented in my speech. Every word of my speech is factual and taken from history. That is why they are making such efforts by… pic.twitter.com/86iQttJb8U
— ANI (@ANI) December 18, 2024
#WATCH | Delhi: On Congress president Mallikarjun Kharge, Union Home Minister Amit Shah says, “Kharge ji is asking for my resignation. If it would have made him happy, I would have resigned, but it will not end his problems because he will have to sit in the same place (in the… pic.twitter.com/cv18UncVQX
— ANI (@ANI) December 18, 2024
श्री शाह ने कहा, खड़गे जी 15 साल आपको वहीं बैठना है
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर श्री शाह ने कहा, खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. उनको आनंद होता तो शायद मैं इस्तीफा दे भी दूं. लेकिन 15 साल आपको वहीं बैठना है जहां आप बैठे हैं. मेरा भाषण एडिट किया गया है, उसका छोटा सा हिस्सा प्रसारित किया गया. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. इसके सारे लीगल विकल्प भाजपा तलाशेगी. संसद के अंदर और बाहर क्या लीगल एक्शन हो सकता है, इसका भाजपा ध्यान रखेगी.
बाबा साहब के न रहने के बाद कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को इज्जत नहीं दी
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए इसका कारण बताया कि क्यों कांग्रेस उन पर झूठा आक्षेप लग रही है. लगातार.इन के अनुसार श्री शाह ने कहा… ऐसा इसलिए हुआ क्यों कि भाजपा के वक्ताओं ने कांग्रेस को आंबेडकर विरोधी पार्टी है, संविधान विरोधी साबित किया. शाह ने गिनाया, कांग्रेस ने सावरकर जी का अपमान किया. आपातकाल लागू कर कांग्रेस ने संविधान को रौंदा. कांग्रेस ने भारतीय सेनाओं का अपमान किया. कांग्रेस ने भारत की जमीन तक दे दी. कांग्रेस सावरकर विरोधी है. बाबा साहब के न रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को इज्जत नहीं दी. पंडित जी (नेहरू) की कितनी ही किताबों में लिखा है कि उन्होंने कभी बाबा साहब को सही जगह नहीं दी. अमित शाह ने कहा जब संसद में यह बात साबित हो गयी तो कांग्रेस ने झूठ फैलाना शुरू कर दिया.
कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया
कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. 1955 में नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया, 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया. लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और उस समय भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी. 1990 तक कांग्रेस बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले, इसके लिए प्रयास करती रही. यहां तक कि बाबा साहेब की 100वीं जयंती को मनाने की मनाही कर दी गयी. अमित शाह ने कहा, मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया. कांग्रेस फर्जी खबरें फैलाती है. मैं आंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता. राज्यसभा में मेरे बयानों को कांग्रेस ने गलत तरीके से पेश किया.
इंदिरा गांधी का जिक्र कर कहा, उन्होंने मंडल आयोग की रिपोर्ट कभी लागू नहीं की
अमित शाह नेहरू जी किताब Selected Works of Jawahar Lal Nehru का जिक्र किया. कहा कि उसमें कहा गया है कि नेहरू जी के आश्वासन के बावजूद आंबेडकर जी को कोई महत्तवपूर्ण विभाग नहीं दिया गया. यब बात साफ है कि सरकार की नीतियों विशेषकर विदेश, रक्षा, ST/SC से जुड़ी अनियमितता को लेकर आंबेडकर जी खिलाफ थे. आंबेडकर जी जम्मूकाश्मीर की धारा 370 के भी खिलाफ थे. अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान AI द्वारा एडिट किया गया उनके वीडियो का इस्तेमाल किया. मेरे(अमित शाह) बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया. कहा कि कांग्रेस फर्जी खबरें फैलाती है. मैं सपने में भी आंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता. इंदिरा गांधी का जिक्र कर कहा, उन्होंने मंडल आयोग की रिपोर्ट कभी लागू नहीं की. याद दिलाया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में ओबीसी आरक्षण का विरोध करते हुए सबसे लंबा भाषण दिया था.
आप(खड़गे) राहुल गांधी के दबाव में इस कुत्सित प्रयास में आगे आये हो
श्री शाह ने कहा कि जिस कांग्रेस ने जीवन भर बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया, वो लोग आज बाबा साहब के नाम पर भ्रांति फैला रहे हैं. खड़गे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, आप उस वर्ग से आते हो जिसके लिए बाबा साहब ने अपना जीवन समर्पित किया था. आप राहुल गांधी के दबाव में इस कुत्सित प्रयास में आगे आये हो. कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़मरोड़कर आधा ही सामने रखा. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. मेरे पूरे बयान को सामने रखिए. कम से कम हम तो ऐसा नहीं कर सकते, जिससे बाबा साहब का अपमान हो.
What's Your Reaction?