विवादों के बीच दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स, 3.10 लाख वोटर्स बढ़े

NewDelhi :  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर  चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे. वोटरों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. थर्ड जेंडर की बात करें तो इनकी […]

Jan 6, 2025 - 17:30
 0  1
विवादों के बीच दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स, 3.10 लाख वोटर्स बढ़े

NewDelhi :  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर  चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे. वोटरों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. थर्ड जेंडर की बात करें तो इनकी संख्या 1,261 है. जान लें कि दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख वोटर्स बढ़ गये हैं. 2020 के चुनाव के समय दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स थे.  पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.

वोटर लिस्ट जारी करने का मुद्दा इसलिए अहम है कि  चुनाव आयोग ने दिल्ली के वोटर्स की अंतिम लिस्ट विवाद के बीच जारी की है.  दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जान लें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए आवेदन दाखिल करने के आरोप लगाया था.

वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है.

इसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आवेदन आम आदमी पार्टी ने ही दाखिल किये थे. ताकि इसके आरोप भाजपा पर मढ़े जा सकें. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है. उन्होंने उदाहरण दिया कि लोकसभा सेक्रेटरी उत्पल कुमार का नाम हटाने के लिए आवेदन दिया गया है. साथ ही दावा किया कि हामिद अंसारी के बेटे, सुलेमान अंसारी और नेवी वाइस एडमिरल संजय भल्ला का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश आम आदमी पार्टी ने रची.

 उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 106,873 है : केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा ता कि उनके निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में मतदाता सूची से पांच हजार से ज्यादा नाम हटाने और लगभग 7500 नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिये गये थे.  केजरीवाल ने कहा था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 106,873 है. दावा किया कि मतदाताओं की यह संख्या 20 अगस्त से 20 अक्टूबर के बीच हुए संशोधन के बाद 29 अक्टूबर को जारी सूची के अनुसार है. कहा था कि इस कारण उनके निर्वाचन क्षेत्र के 12 फीसदी वोट बदल सकते हैं.

 अरविंद केजरीवाल के आरोप पर  चुनाव आयोग की सफाई

चुनाव आयोग (दिल्ली ) ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर  सफाई देते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दावा पुराने ड्राफ्ट के आधार पर किया हैं. आयोग ने कहा था कि 1 जनवरी तक जो भी आवेदन आयेंगे.  उसका निपटारा करेंगे. फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी तक जारी कर दी जायेगी. आयोग ने कहा था कि लिस्ट में बदलाव होते रहते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow