विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंड नहीं देगा अमेरिका, बाहर निकलने का आदेश जारी…

Lagatar Desk डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के साथ ही दुनिया भर को चौंकाना शुरु कर दिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अमेरिका अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से बाहर होगा. #WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump signs executive order to withdraw US […]

Jan 21, 2025 - 17:30
 0  1
विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंड नहीं देगा अमेरिका, बाहर निकलने का आदेश जारी…

Lagatar Desk

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के साथ ही दुनिया भर को चौंकाना शुरु कर दिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अमेरिका अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से बाहर होगा.

अमेरिका हर साल डब्लूएचओ के कुल बजट का 18 प्रतिशत राशि देता है : ट्रंप ने जो आदेश दिया है, वह अगले 12 महीनों में लागू होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि अमेरिका आगे से डब्लूएचओ को कोई फंड नहीं देगा. अमेरिका हर साल डब्लूएचओ के कुल बजट का 18 प्रतिशत राशि देता है. आदेश जारी होने के बाद अमेरिका के राज्य सचिव मार्को रुबियो को निर्देशित किया गया है कि वह इस बारे में डब्लूएचओ को सूचित करेंगे.

डब्लूएचओ दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है : उल्लेखनीय है कि डब्लूएचओ दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है. अलग-अलग देशों को नई-नई बीमारियों को इलाज के रिसर्च के बारे में जानकारी देता है. साथ ही बताता है कि किस तरीके से इलाज करना है. यह संगठन आर्थिक रूप से कमजोर देशों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद भी पहुंचाता है.

चीन को फायदा होने की संभावना जतायी जा रही है : अमेरिका के इस ताजा कदम से चीन को फायदा होने की संभावना जतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि अमेरिका का यह कदम चीन को वैश्विक स्वास्थ्य में नेतृत्व की भूमिका हासिल करने का रास्ता खोल सकता है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow