शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स के गठन को लेकर डीसी ने बैठक की

Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को समाहरणालय में शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने हेतु टास्क फोर्स का गठन से संबंधित बैठक आयोजित की. बैठक में एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता एवं एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर नगर प्रशासक रांची […]

Dec 5, 2024 - 05:30
 0  1
शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स के गठन को लेकर डीसी ने बैठक की

Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को समाहरणालय में शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने हेतु टास्क फोर्स का गठन से संबंधित बैठक आयोजित की. बैठक में एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता एवं एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर नगर प्रशासक रांची (नगर निगम रांची) संजय कुमार, उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला विधि शाखा रांची संजय कुमार उपस्थित थे.

जल स्रोतों के आस-पास अतिक्रमण हटाने  का निर्देश  

डीसी ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को विभिन्न जल स्रोतों के आस-पास अतिक्रमण हटाने एवं प्रदूषण को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी जल स्रोतों की उनके मूल नक्शा के आधार पर उनका आकार चिन्हित करते हुए जल क्षेत्र की भूमि तथा के आसपास की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,  झारखंड भवन उप विधि का उल्लंघन कर बनाये गये अवैध निर्माण को चिन्हित करने को कहा गया.

अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किया जाये

अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किया जाये ताकि दोबारा इस क्षेत्र पर अतिक्रमण होने पर आसानी से इसे चिन्हित किया जा सके एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं नगर प्रबंधक की व्यक्तिगत जवाब देने निर्धारित की जाये. इनके द्वारा ऐसे क्षेत्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाये एवं अधिग्रहण की स्थिति ये जाने पर तत्काल संबंधित वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करने को कहा.

डीसी ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहाकि  शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सभी सम्बंधित जगह से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जिसमें भूसूर नदी, हिनू, कांके डैम एवं सभी जगह जहां अतिक्रमण हैं वहां पर कार्रवाई करें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow