शीतलहर को देखते हुए रांची डीसी का अधिकारियों को निर्देश, चौक चौराहों पर करें अलाव की व्यवस्था
Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शीतलहर को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) को विशेष निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. डीसी ने […]
Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शीतलहर को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) को विशेष निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
डीसी ने बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. बता दें कि उपायुक्त खुद रात्रि भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बंटवा रहे हैं.
6 और 7 जनवरी को स्कूलों को बंद करने का आदेश
इससे पहले डीसी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 और 7 जनवरी को बंद करने का आदेश दिया है.
What's Your Reaction?