शेयर बाजार में हरियाली छायी, 1300 से अधिक अंकों की उछाल…10 शेयर 14 फीसदी तक चढ़े
Mumbai : शेयर बाजार में आज गुरुवार सुबह धीमी शुरुआत हुई. बाद में सेंसेक्स ने ऊंची उड़ान भर ली. सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करने लगा. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 348.40 अंक चढ़कर 24,815.85 पर कारोबार कर रहा था. टॉप 30 वाले बीएसई सेंसेक्स 1338.84 अंक चढ़कर 82,295.17 लेवल पर पहुंच […]
Mumbai : शेयर बाजार में आज गुरुवार सुबह धीमी शुरुआत हुई. बाद में सेंसेक्स ने ऊंची उड़ान भर ली. सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करने लगा. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 348.40 अंक चढ़कर 24,815.85 पर कारोबार कर रहा था. टॉप 30 वाले बीएसई सेंसेक्स 1338.84 अंक चढ़कर 82,295.17 लेवल पर पहुंच गये.
टॉप 30 शेयरों में NTPC को छोड़कर सभी शेयरों ने तेजी दिखाई
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में NTPC को छोड़कर सभी शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई. Infosys, Titan और TCS के शेयर सबसे ज्यादा तीन फीसदी तक चढ़ गये. बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.53 फीसदी की तेजी आयी.
2,825 शेयरों में से 1,544 शेयरों में उछाल दिखाई दिया
आईटी, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में उछाल के कारण शेयर बाजार में अचानक तेजी आ गयी. टीसीएस, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर बाजार में बड़ी रैली का कारण बने. एनएसई पर आज 2,825 शेयरों में से 1,544 शेयरों में उछाल दिखाई दिया., जबकि 1,199 शेयर गिरावट और 82 शेयर अनचेंज थे. 104 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर थे और 8 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. 119 शेयरों में अपर सर्किट और 27 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया.
CDSL के शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 1900 रुपये के करीब पहुंचे
स्मॉल सेक्टर की कंपनी महाराष्ट्र सीमलेस के शेयर (Mahseamless Share) आज करीब 14.57 प्रतिशत चढ़कर 762.80 पर पहुंचे, CDSL के शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 1900 रुपये के करीब पहुंच गये, कलपतरू प्रोजेक्ट के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखी गयी. यह 1247 रुपये पर पहुंच गया. फिनोलेक्स के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 1311 रुपये पर पहुंचा. बीएसई के शेयरों में 12 फीसदी का उछाल रहा. यह 5,200 पर पहुंच गया. इंद्रपस्त्र गैस के शेयर 8 फीसदी, टाटा एलेक्सी के शेयर चार फीसदी, जोमैटो के शेयर चार फीसदी, बोश के शेयर तीन फीसदी और संवर्धन मदर के शेयर 3.5 फीसदी उछले.
What's Your Reaction?