श्रीअर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर आज से सजेगा दीवान
Ranchi : स्त्री सत्संग सभा वल्लो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दे सहयोग नाल शहीदा दे सरताज पंचम पातशाह धन धन श्रीगुरु अर्जन देव जी महाराज दा शहीदी गुरुपर्व मनया जा रहा है. इस मौके पर रातू रोड गुरुद्वारा साहिब में तीन विशेष दीवान सजाये जायेंगे. जिस विच विशेष तौर ते भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले […]
Ranchi : स्त्री सत्संग सभा वल्लो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दे सहयोग नाल शहीदा दे सरताज पंचम पातशाह धन धन श्रीगुरु अर्जन देव जी महाराज दा शहीदी गुरुपर्व मनया जा रहा है. इस मौके पर रातू रोड गुरुद्वारा साहिब में तीन विशेष दीवान सजाये जायेंगे. जिस विच विशेष तौर ते भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले कीरतन दी हाजरी भरण लई पहुंच रहे हन. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शनिवार को सुबह आठ से साढ़े दस और रात्रि आठ से 11 बजे तक दीवान सजेगा, रविवार को दिन के दस से ढाई बजे तक दीवान सजेगा. इसमें स्त्री सत्संग के साथ हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह और भाई तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल करेंगे. तीनों दीवान के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरतेगा. रक्त दान महादान के भाव से गुरुनानक सेवक जत्था की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. उन्होंने धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा कि ऐतवार वाले दीवान विच सारी संगत सफेद गुरता-पजामा ते सफेद सलवार सूट विच आए. नरेश ने श्रद्धालुओं से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे… दिल्ली में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक
तैयारी में ये लोग जुटे हैं
नीता मिढ्ढा, इंदू पपनेजा, मनौरी काठपाल, बेबी मिढ्ढा, उषा झडइ, बंसी मल्होत्रा, आशी मिढ्ढा, नेहा मुजाल, विमला मिढ्ढा, अमर मिढ्ढा, ममता थरेजा, नीतू, किंगर, गुंज काठपाल, अमर बजाज, अमर मुंजाल, रेश गिरधर, ममता थरेजा, प्रेमी काठपाल, पप्पी अरोड़ा, ऋशा मंजाल, मिताली तेहरी, बबली दुआ, रूपा मिढ्ढा, शीतल मुंजाल, गीता कटारिया, करण अरोड़ा,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,जयंत मुंजाल,रौनित मुंजाल,विनीत खत्री,जीत सिंह,ऋषभ शर्मा,वंश डावरा,इनिश काठपाल,कशिश नागपाल,अमन डावरा,अमन सचदेवा,गीतांशु तेहरी,साहिल सरदाना आदि इसकी तैयारी में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें – सीबीआई जांच का अनुरोध, SC ने केंद्र, NTA, CBI और बिहार सरकार को नोटिस भेजा, सुनवाई आठ जुलाई को
What's Your Reaction?