सपा प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा में मारे गये युवकों के परिजनों को पांच-पांच लाख के चेक दिये
Sambhal : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को संभल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा में मारे गये युवकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किये. बता दें कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल गया था, प्रतिनिधिमंडल ने गेस्ट हाउस में संभल के […]
Sambhal : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को संभल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा में मारे गये युवकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किये. बता दें कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल गया था, प्रतिनिधिमंडल ने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
#WATCH | Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia Ur Rehman Barq says, “Not only Sambhal but the entire state and country is ashamed. There had been some disputes between Hindus and Muslims but it was a gone case now. People were living in peace here but it was disturbed. Our five… https://t.co/MWAIIWmbOw pic.twitter.com/6SK57xg4kg
— ANI (@ANI) December 30, 2024
संभल में पांच लोग पुलिस की गोली से मारे गये!
सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा, हम पहले ही संभल आना चाहते थे, लेकिन हमें योगी सरकार ने आने नहीं दिया. उनका आरोप था कि संभल में पांच लोग पुलिस की गोली से मारे गये. कहा कि संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया है. माता प्रसाद ने कहा, सांसद जिया उर रहमान पर दर्ज कराया गया मुकदमा पूरी तरह से गलत हैं.
संभल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार है : जिया उर रहमान बर्क
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, संभल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार है.हिंदू और मुसलमानों के बीच कुछ विवाद थे लेकिन अब वो खत्म हो चुके हैं।. लोग यहां शांति से रह रहे थे लेकिन अब अशांति फैल गयी है।.हमारे पांच लोगों की हत्या कर दी गयी है. हमने संभल के लोगों की आवाज उठाई कि हमारे लोगों को मारा गया और हमारे ही खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये.
What's Your Reaction?