सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मतदाताओं का जताया आभार समेत गिरिडीह की 3 खबरें
Jamua (Giridih) : केंद्रीय राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है. बुधवार की शाम जमुआ चौक पर एक दुकान में पहुंचीं अन्नपूर्णा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने लगन और उत्साह के साथ भाग लिया. इस बार भी जनता […]
Jamua (Giridih) : केंद्रीय राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है. बुधवार की शाम जमुआ चौक पर एक दुकान में पहुंचीं अन्नपूर्णा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने लगन और उत्साह के साथ भाग लिया. इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है. पीएम नरेंद्र दुनिया के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता हैं. उनकी गारंटी पर देश की जनता को पूरा भरोसा है. इसलिए इस बार चुनाव में देश मे एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि बैजू यादव, महेंद्र कुमार, अधीर वर्मा, लखन यादव, पंकज यादव, उज्ज्वल कुमार साहा, केदार यादव, नरेश यादव, रूपलाल रविदास आदि मौजूद थे.
गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी की जीत तय : रवींद्र राय
Pirtand (Giridih) : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह हुडको के निदेशक डॉ. रवींद्र कुमार राय ने गिरिडीए से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पालग़ंज, बरदही, भलुआपहरी, बिशनपुर, खेताडाबर, गोंदलीटांड, घोरचांची समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया. कई जगहों पर बैठक व नुक्कड़ सभा कर लोगों से चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि चौधरी की जीत तय है. इंडिया गठबंधन के नेताओं की करतूत को जनता जान रही है. अभियान में लोकसभा संयोजक शरत कुमार भक्त, विधानसभा संयोजक श्याम प्रसाद, अजय सिंह, अरविंद वर्णवाल, अरविंद चंद्र राय, फलेंद्र सिंह, मनोज पंडित, बबलू सिंह, संतोष राणा आदि शामिल थे .
भाजपा किसान मोर्चा के दीपक श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क
Dumri (Giridih) : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव ने गिरिडीह लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में बुधवार को डुमरी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्र जोभी व परतापुर में बैठक कर मतदाताओं से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए गिरिडीह से एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. कहा कि देशहित में ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए नरेंद्र मोदी का पीएम बनना जरूरी है. मौके पर राजेन्द्र पाण्डेय, कैलाश तुरी, नारायण महतो, बहादुर सिंह, विनोद महतो, राजेश सोरेन आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चंद्रप्रकाश के समर्थन में सुदेश महतो ने कतरास में किया रोड-शो
What's Your Reaction?