साहिबगंज : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, 4 गंभीर
Sahibganj : साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें तेज धारदार हथियार से प्रहार कर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं उसके पुत्रों व पत्नी समेत चार लोग […]
Sahibganj : साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें तेज धारदार हथियार से प्रहार कर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं उसके पुत्रों व पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान भूपनारायण रजक के रूप में की गई. घायलों में भूपनारायण रजक की पत्नी कविता देवी व तीन बेटे शामिल हैं. दो बेटों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. हत्या का आरोप सौतेले भाइयों पर लगा है.
बताया गया कि बुधवार को खेत में पटवन को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही रही है. इधर, मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, एसडीपीओ किशोर तिर्की ने घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया-बुझाया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकेंगे- मंत्री संजय यादव
What's Your Reaction?