साहिबगंज : माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया मतदान कराने का प्रशिक्षण
Sahibganj : लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को साहिबगंज के सिदो-कान्हू सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उन्हें ईवीएम का परिचालन सहित मतदान कराने से संबंधित हर बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी गई. चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका […]
Sahibganj : लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को साहिबगंज के सिदो-कान्हू सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उन्हें ईवीएम का परिचालन सहित मतदान कराने से संबंधित हर बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी गई. चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के एक दिन पहले माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चुनाव कार्यों का निष्पाद, बूथ पर तैयारियों का जायजा, मॉक पोल, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर की स्थिति, मतदान समाप्ति के बाद बूथ से लेकर ईवीएम रिसीविंग सेंटर तक के कार्य आदि के बारे में बताया गया. सामान्य प्रेक्षक सौरभ पहाड़ी व साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने प्रशिक्षण का जायजा लिया. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि बूथ पर मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया पर माइक्रो आब्जर्वर को निगरानी रखनी होगी. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक शुभाशीष, उज्जवल कुमार बनर्जी, आशीष कुमार, प्रभात कुमार सिंह, मनोहर शर्मा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : गांडेय विधानसभा उपचुनाव : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कल्पना सोरेन का मेगा रोड शो
What's Your Reaction?