साहिबगंज : विकास नहीं, समाज को बांट रही भाजपा- हेमंत सोरेन
Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा समाज को सिर्फ बांटने का काम करती है. इंडिया गठबंधन की सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है. मुख्यमंत्री राजमहल विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा के समर्थन में शनिवार को उधवा पखंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भाजपा वाले […] The post साहिबगंज : विकास नहीं, समाज को बांट रही भाजपा- हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.
Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा समाज को सिर्फ बांटने का काम करती है. इंडिया गठबंधन की सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है. मुख्यमंत्री राजमहल विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा के समर्थन में शनिवार को उधवा पखंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भाजपा वाले सिर्फ लूटना जानते हैं. झारखंड में ज्यादातर समय तक भाजपा ने सरकार चलाया. इसके बावजूद राज्य का विकास नहीं हो सका. भाजपा ने आदिवासियों, पिछड़ों को सिर्फ ठगने का काम किया है.जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. राज्य में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए हेमंत ने कहा कि हमने माताओं-बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की. महिलाओं व बेटियों के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेज रहे हैं. दिसंबर से इसे 2500 रुपए कर देंगे. हमने लोगों का बकाया बिजली बिल माफ किया और 200 यूनिट फ्री बिजली दे रहे हैं. राजमहल-मानिकचक गंगा पुल निर्माण की कैबिनेट में स्वीकृति दे दी गई है. मौके पर झामुमो महिला मोर्चा की साहिबगंज जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा, सबीना यास्मीन, प्रो. नजरूल इस्लाम, राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष तमरूद्दीन शेख, विश्वजीत मंडल, काजू मल्लिक, संजय मंडल, टिपू सुल्तान, हारून रशीद आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस-जेएमएम देश को बांटना चाहते हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगेः शिवराज
The post साहिबगंज : विकास नहीं, समाज को बांट रही भाजपा- हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?