हजारीबाग : एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Hazaribagh: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले के विभिन्न कॉलेजों और प्रखंड के गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं गांव में बैठक कर लोगों से राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि अभाविप की झारखंड प्रांत की ओर से शत […]

May 12, 2024 - 17:30
 0  5
हजारीबाग : एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Hazaribagh: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले के विभिन्न कॉलेजों और प्रखंड के गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं गांव में बैठक कर लोगों से राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि अभाविप की झारखंड प्रांत की ओर से शत प्रतिशत मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले एक सप्ताह से कार्यकर्ता विभिन्न कॉलेज और गांव-गांव जा रहे हैं और वोट फॉर भारत का कैंपेन चला रहे हैं. सभी मतदाता चुनाव में भाग लें. प्रभात ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिससे राज्य के विकास के लिए एक मजबूत सरकार बन सके. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, सोनू राय, जिला संयोजक प्रभात कुमार, जिला सह संयोजक मनदीप यादव, नगर मंत्री रूद्र राज, नगर सह मंत्री यशवंत कुमार, शेखर शर्मा, रंजीत यादव, शिबू कुमार, राजकरण यादव आदि अन्य कार्यकर्ता अभियान में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow