हजारीबाग: कृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में हुई काठ पूजा

Hazaribagh: शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक नंबर थाना स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में काठ पूजा पुजारी, अरूप कुमार भट्टाचार्जी द्वारा विधि विधान के साथ कराई गई. इसमें यजमान के रूप में बाल गोविंद निषाद, लखन निषाद, संजय यादव, दिलीप सोनी एवं सचिन केसरी शामिल […] The post हजारीबाग: कृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में हुई काठ पूजा appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  5
हजारीबाग: कृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में हुई काठ पूजा

Hazaribagh: शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक नंबर थाना स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में काठ पूजा पुजारी, अरूप कुमार भट्टाचार्जी द्वारा विधि विधान के साथ कराई गई. इसमें यजमान के रूप में बाल गोविंद निषाद, लखन निषाद, संजय यादव, दिलीप सोनी एवं सचिन केसरी शामिल हुए. यह जानकारी महासमिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद खंडेलवाल ने दी. बता दें कि काठ पूजा, जो दुर्गा पूजा की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन संपन्न होती है. इससे दुर्गा प्रतिमा के निर्माण हेतु आवश्यक लकड़ी को शुद्ध और पवित्र किया जाता है.

काठ पूजा हमारी परंपरा व सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैः प्रमोद यादव

महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि काठ पूजा हमारी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक है. वहीं महा समिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि पूजा के दौरान पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह दिखाई दिया. इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाई जाएगी. मौके पर कोर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, पवन खंडेलवाल, नरेश निषाद, बाल गोविंद निषाद, गुड्डन सोनकर, लखन निषाद, दिलीप सोनी, संजय यादव, सुशील मिश्रा, रितेश खंडेलवाल, आशुतोष चौधरी, लक्ष्मण निषाद, पंकज कसेरा, राजकुमार, अभय निषाद, सचिन केशरी, सुजल आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें –  6 जिलों के DC ने बताया, संताल में घुसपैठिए नहीं,  हाईकोर्ट ने पूछा, आदिवासियों की संख्या कैसे घटी यह भी बतायें

The post हजारीबाग: कृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में हुई काठ पूजा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow