शहर को फुटपाथ मार्केट की है आवश्यकता :अरुणा शंकर

Medininagar: बेलवाटिका चौक पर पर कश्मीरी वूलन मार्केट का शुभारंभ हुआ. मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने इसका उद्घाटन किया. शंकर ने कहा कि एक समय था जब हम कश्मीर जाते थे तो वहां से कश्मीरी कपड़ा खरीद कर यहां अपने परिवार एवं मित्रों को उपहार देने के लिए लाते थे या खुद पहनते थे. […]

Nov 30, 2024 - 17:30
 0  1
शहर को फुटपाथ मार्केट की है आवश्यकता :अरुणा शंकर

Medininagarबेलवाटिका चौक पर पर कश्मीरी वूलन मार्केट का शुभारंभ हुआ. मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने इसका उद्घाटन किया. शंकर ने कहा कि एक समय था जब हम कश्मीर जाते थे तो वहां से कश्मीरी कपड़ा खरीद कर यहां अपने परिवार एवं मित्रों को उपहार देने के लिए लाते थे या खुद पहनते थे. आज हमारा शहर इतना बड़ा हो चुका है कि कश्मीरी एवं भूटानी लोग आकर कश्मीर और भूटान का कपड़ा हमारे यहां बेचकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं. जिसकी मुझे खुशी है. शंकर ने कहा कि इस बार मुझे महापौर बनने का निगम की जनता ने आशीर्वाद दिया तो फुटपाथ व्यवसायियों के लिए शहर के बीच स्टेट बस डिपो के बगल में खाली पड़ी जमीन पर एक शानदार फुटपाथ व्यवसायियों के लिए मार्केट दिया जाएगा.

वहीं दूसरे राज्य से आकर हम सबों के बीच अच्छे-अच्छे वस्तुएं बेचने या प्रदर्शनी लगाने वाले व्यवसायियों के लिए प्रदर्शनी हॉल भाड़े पर दी जाएगी. जिसमें उन छोटे व्यवसायियों को रहने की भी व्यवस्था होगी. प्रथम महापौर ने कहा मेरे कार्यकाल में पारित किया गया फुटपाथ एवं नालियों पर बैठकर व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए बड़ा तालाब के समीप सब्जी मार्केट का जिसका टेंडर हो चुका है, आशा है जल्द निगम वासियों को निगम तोहफे में देगा. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद प्रदीप अकेला, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, संजू शुक्ला, विराज अहमद, सबजiर अहमद मलिक, जावेद अहमद, धीरज चंद्रवंशी, सुनील गुप्ता समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow