डीपीएस बोकारो में द्विवार्षिक उत्सव : विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से बिखेरी बहुरंगी छटा

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो में शुक्रवार की देर शाम द्विवार्षिक सदनोत्सव ‘संगम’ का आयोजन हुआ. इसमें चेनाब, सतलज व झेलम हाउस के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि झारखंड के पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राजकुमार मल्लिक ने समारोह का उद्घाटन […]

Nov 30, 2024 - 17:30
 0  1
डीपीएस बोकारो में द्विवार्षिक उत्सव : विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से बिखेरी बहुरंगी छटा

Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो में शुक्रवार की देर शाम द्विवार्षिक सदनोत्सव ‘संगम’ का आयोजन हुआ. इसमें चेनाब, सतलज व झेलम हाउस के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि झारखंड के पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राजकुमार मल्लिक ने समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि विद्या से ही हमें विनम्रता मिलती है और विनययुक्त व्यक्ति ही योग्यवान बन सकता है. विद्या और ज्ञान का एकमात्र लक्ष्य एक अच्छा, विनम्र व जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है. केवल जीवन में सफल होना ही काफी नहीं. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और शिक्षकों का सदैव सम्मान करने की प्रेरणा दी. साथ ही अभिभावकों से बच्चों को संस्कारवान व सदाचारी बनाने की अपील की.

सांस्कृतिक विरासत विषयवस्तु पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से भारत की कलात्मक व सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया. मौके पर उत्तरी छोटानागपुर के आईजी डॉ. माइकल राज एस, कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में कला-संगीत सहायक है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ समय बिताने व मित्र बनकर उनका मार्गदर्शन करने की अपील की. अतिथियों ने विद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका जेनिथ के नए संस्करण का विमोचन भी किया.

यह भी पढ़ें : खूंटी मनरेगा घोटाला: ACB कोर्ट से राम विनोद सिंहा को 5 साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow