हजारीबाग: सहायिका व सेविका दीदियों का एकदिवसीय धरना
Hazaribagh: जिले की सहायिका एवं सेविका दीदियों ने मंगलवार को ए दिवसीय हड़ताल किया. इस दौरान नया समाहरणालय भवन प्रांगण के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन लागू किया जाए. हमें 18000 रुपये प्रति माह वेतन […] The post हजारीबाग: सहायिका व सेविका दीदियों का एकदिवसीय धरना appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: जिले की सहायिका एवं सेविका दीदियों ने मंगलवार को ए दिवसीय हड़ताल किया. इस दौरान नया समाहरणालय भवन प्रांगण के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन लागू किया जाए. हमें 18000 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाए. हमें ईपीएफ और ग्रेच्युटी से जोड़ा जाए. साथ ही जो भी सेविका और सहायिका दीदी 1 से 2 साल के अंदर रिटायर करने वाली हैं उन्हें दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाए.
उन्होंने बताया कि झारखंड में हड़ताल से कार्य बाधित हुआ है. अगर झारखंड सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम आने वाले 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे झारखंड सरकार की चल रही योजना बाधित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड सरकार का हमारे ऊपर कोई भी ध्यान नहीं है. सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने में हमारी अहम भूमिका रहती है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर हम कार्य दिन-रात करते हैं लेकिन हमें उचित वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर हम सभी सहायिका एवं सेविका काफी रूष्ट हैं. इसी बात को लेकर हम आज धरना.प्रदर्शन करने के लिए सामने आए हैं. झारखंड सरकार हमारी बातों को मान ले जिससे कि हमारा जीवन यापन भी सही से हो सके.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
The post हजारीबाग: सहायिका व सेविका दीदियों का एकदिवसीय धरना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?