राज्यपाल पहुंचे बोरियो, जनता से संवाद में कहा- योजनाओं की जानकारी लेने आया हूं
Sahibganj : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को साहिबगंज जिले के बोरियो पहुंचे. यहां वह शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उन योजनाओं का लाभ आपलोगों को मिल रहा […] The post राज्यपाल पहुंचे बोरियो, जनता से संवाद में कहा- योजनाओं की जानकारी लेने आया हूं appeared first on lagatar.in.
Sahibganj : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को साहिबगंज जिले के बोरियो पहुंचे. यहां वह शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उन योजनाओं का लाभ आपलोगों को मिल रहा है या नहीं, यह जानने और समझने के लिए आया हूं. मूलभूत सुविधाएं आप तक पहुंचाना सरकार का दायित्व है. हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल क्षेत्र के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना में कई त्रुटियां हैं. योजना का लाभ जरूरमंद तक नहीं पहुंच पा रहा है. साहिबगंज महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई हो रही है. लेकिन छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा नही है. संथाल परगना में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का खुलकर उलंघन हो रहा है.
इससे पूर्व राज्यपाल के बोरियो पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. इसके बाद डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : पदाधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर, सचिवालय और निदेशालयों में कामकाज ठप
The post राज्यपाल पहुंचे बोरियो, जनता से संवाद में कहा- योजनाओं की जानकारी लेने आया हूं appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?