हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, CM सैनी के पास गृह-वित्त समेत कुल 12 विभाग

Chandigarh :  हरियाणा सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास गृह, वित्त समेत कुल 12 विभाग रखे हैं. वहीं अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न विभाग सौंपे गये हैं.  सीएम को जो विभाग सौंपे गये हैं, उसमें गृह (होम) विभाग, फाइनेंस (वित्त) […] The post हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, CM सैनी के पास गृह-वित्त समेत कुल 12 विभाग appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 05:30
 0  1
हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, CM सैनी के पास गृह-वित्त समेत कुल 12 विभाग

Chandigarh :  हरियाणा सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास गृह, वित्त समेत कुल 12 विभाग रखे हैं. वहीं अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न विभाग सौंपे गये हैं.  सीएम को जो विभाग सौंपे गये हैं, उसमें गृह (होम) विभाग, फाइनेंस (वित्त) विभाग, योजना (प्लानिंग) विभाग, इंस्टीट्यूशनल फाइनेंसस क्रेडिट कंट्रोल, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा विभाग (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन एस्टेट), आबकारी एवं कराधान विभाग (एक्साइज एंड टैक्सेशन), जनसंपर्क एवं भाषा-संस्कृति विभाग (इनफॉर्मेशन, पब्लिक रिलेशन, भाषा और संस्कृति), जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, हाउसिंग फॉर ऑल, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन (सीआईडी), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (पर्सनल और ट्रेनिंग), कानून एवं विधायी विभाग (लॉ और लेजिस्लेटिव) के अलावा वो सभी विभाग जो किसी को अलॉट नहीं हुए हैं, आवंटित किये गये हैं.

अन्य मंत्रियों को कौन-कौन से सौंपे गये हैं विभाग 

  1. अनिल विज :  ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग
  2. कृष्णलाल पंवार : विकास और पंचायत, खनन और भूविज्ञान विभाग
  3. राव नरबीर सिंह : उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन विभाग, विदेश सहयोग विभाग और सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण
  4. महिपाल ढांडा :  स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, संसदीय कार्य, अभिलेखागार विभाग
  5. विपुल गोयल : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग
  6. अरविंद शर्मा :  सहकारिता विभाग, जेल विभाग, चुनाव विभाग और विरासत एवं पर्यटन विभा
  7. श्याम सिंह राणा :  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और मछली पालन विभाग
  8. रणबीर गंगवा : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और लोक निर्माण विभाग
  9. कृष्ण कुमार बेदी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग, आतिथ्य विभाग और वास्तुकला विभाग
  10. श्रुति चौधरी : महिला एवं बाल विकास विभाग और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग
  11. आरती राव : स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष विभाग
  12. राजेश नागर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) और मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार)
  13. गौरव गौतम : युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) और कानून एवं विधायी विभाग ( सलंग्न मुख्यमंत्री)


The post हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, CM सैनी के पास गृह-वित्त समेत कुल 12 विभाग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow