15 जनवरी को होने वाली UGC-NET की परीक्षा स्थगित, नयी तारीखों की घोषणा जल्द

LagatarDesk :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. हालांकि 16 जनवरी की परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी. स्थगित की गयी परीक्षा का आयोजन अब होगा, एनटीए ने इसकी जानकारी नहीं दी है. हालांकि माना जा रहा है कि जल्द […]

Jan 14, 2025 - 17:30
 0  2
15 जनवरी को होने वाली UGC-NET की परीक्षा स्थगित, नयी तारीखों की घोषणा जल्द

LagatarDesk :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. हालांकि 16 जनवरी की परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी. स्थगित की गयी परीक्षा का आयोजन अब होगा, एनटीए ने इसकी जानकारी नहीं दी है. हालांकि माना जा रहा है कि जल्द नई तारीखों का ऐलान करेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीखों के अनुसार एडमिट कार्ड भी जारी किये जायेंगे.

त्यौहारों के कारण परीक्षा की गयी स्थगित 

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कई सिफारिशें मिली थीं, जिनमें पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गयी थी. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, एजेंसी ने यह निर्णय लिया है. हालांकि 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय तारीख के अनुसार ही होगी.

कल 17 विषयों की होनी थी परीक्षा

15 जनवरी को कुल 17 विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें…

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow