25 साल बाद गाजा में पोलियो का पहला मामला आया सामने, यूनिसेफ ने युद्ध रोक टीकाकरण की मांग की

25 साल से गाजा था पोलियो मुक्त 10 माह के बच्चे में पोलियो का पहला मामला सामने आया Ramallah :  पोलियो मुक्त गाजा में 25 साल बाद पोलियो का पहला मामला सामने आया है. युद्ध प्रभावित देश के दीर अल-बलाह शहर में एक 10 माह के बच्चे में पोलियो संक्रमण की पुष्टि हुई है. फलस्तीन […] The post 25 साल बाद गाजा में पोलियो का पहला मामला आया सामने, यूनिसेफ ने युद्ध रोक टीकाकरण की मांग की appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
25 साल बाद गाजा में पोलियो का पहला मामला आया सामने, यूनिसेफ ने युद्ध रोक टीकाकरण की मांग की
  • 25 साल से गाजा था पोलियो मुक्त
  • 10 माह के बच्चे में पोलियो का पहला मामला सामने आया

Ramallah :  पोलियो मुक्त गाजा में 25 साल बाद पोलियो का पहला मामला सामने आया है. युद्ध प्रभावित देश के दीर अल-बलाह शहर में एक 10 माह के बच्चे में पोलियो संक्रमण की पुष्टि हुई है. फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 माह के बच्चे में पोलियो के लक्षण पाये गये थे. इसके बाद उसकी जांच करायी गयी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. इस बच्चे को पोलियो रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं लगी थी.

जांच में टाइप 2 पोलियो वायरस की हुई पुष्टि 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने गाजा के दो प्रमुख शहरों के अपशिष्ट जल से नमूने एकत्र किये गये थे इन नमूनों की जांच करने पर इसमें पोलियो का वायरस पाया गया था. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एक 10 माह के बच्चे में पोलियों के लक्षण पाये गये. जांच करने पर टाइप 2 पोलियो वायरस की पुष्टि हुई. पोलियो वायरस आम तौर पर पांच साल के कम उम्र के बच्चों में होता है. यह सीवेज और दूषित जल आदि से फैलता है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश हैं, जहां पोलियो का संक्रमण कभी थमा ही नहीं.

युद्ध रोककर 6,40,000 फलस्तीनी बच्चों का टीकाकरण करने का किया आह्वान 

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल-हमास युद्ध रोककर लाखों बच्चों को टीका लगाने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी (यूनिसेफ) ने भी इजराइल और हमास से सात दिन के लिए युद्ध रोकने की मांग की है. ताकि 6,40,000 फलस्तीनी बच्चों को पोलियो से बचाव का टीका दिया जा सके. हालांकि इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

The post 25 साल बाद गाजा में पोलियो का पहला मामला आया सामने, यूनिसेफ ने युद्ध रोक टीकाकरण की मांग की appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow