5 दिसंबर को हेमंत मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन, दोपहर 12 बजे मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद
Ranchi: हेमंत मंत्रिमंडल का गठन पांच दिसंबर को हो सकता है. जानकारी के अनुसार, इसी दिन दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी होने की उम्मीद है. दरअसल कांग्रेस की वजह से मंत्रीमंडल के गठन में देरी होने की बात शुरू से ही सामने आ रही थी. बताते चलें कि सोमवार की देर शाम कांग्रेस […]
Ranchi: हेमंत मंत्रिमंडल का गठन पांच दिसंबर को हो सकता है. जानकारी के अनुसार, इसी दिन दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी होने की उम्मीद है. दरअसल कांग्रेस की वजह से मंत्रीमंडल के गठन में देरी होने की बात शुरू से ही सामने आ रही थी. बताते चलें कि सोमवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से भेंट कर पूरी जानकारी दी थी. जिसमें मंत्री पद के लिए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन से भी आला नेताओं को अवगत कराया गया. कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गयी सुरक्षा
कांग्रेस की ओर से तिथि तय करने को कहा गया
जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को तिथि तय करने को कहा गया है. तिथि तय होने के बाद कांग्रेस मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची सौंप देगी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि किसी सीनियर विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया तो उसे विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.
राजद से सुरेश पासवान का नाम आगे
वहीं गठबंधन के सहयोगी दल राजद से सुरेश पासवान का नाम आगे चल रहा है. हालांकि संजय यादव भी मंत्री पद के दावेदार हैं. बताते चलें कि विधानसभा का विशेष सत्र नौ दिसंबर से शुरू होगा. सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है. सत्र के दौरान नए स्पीकर का भी चयन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें –पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बड़ा झटका, ED कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज याचिका
What's Your Reaction?