बोकारो : सेंट जेवियर्स स्कूल में नई छात्र परिषद का गठन, प्राचार्य ने दिलाई शपथ

Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मंगलवार को नई छात्र परिषद् का गठन किया गया. नई टीम में श्रेयश आदित्य कप्तान, जबकि अंश जॉय उप-कप्तान बनाए गए हैं. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने नई टीम के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही विद्यालय के […]

Dec 3, 2024 - 17:30
 0  1
बोकारो : सेंट जेवियर्स स्कूल में नई छात्र परिषद का गठन, प्राचार्य ने दिलाई शपथ

Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मंगलवार को नई छात्र परिषद् का गठन किया गया. नई टीम में श्रेयश आदित्य कप्तान, जबकि अंश जॉय उप-कप्तान बनाए गए हैं. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने नई टीम के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही विद्यालय के साइंस क्लब, प्रेस क्लब, स्पेक्ट्रम क्लब व इंटरैक्ट क्लब के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने भी कार्यभार संभाल लिया. पूर्व कप्तान दीप्तेश ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी को अपने विद्यालय के हर पल को खुल कर जीना चाहिए और पढ़ाई के साथ अन्य ज़िम्मेदारी को भी निभाना चाहिए. नए कप्तान श्रेयश ने सभी छात्रों व शिक्षकों के प्रति आभार जताया.

इस मौके पर स्कूल के सोशल सर्विस लीग ने रैफेल टिकट ड्रॉ का आयोजन किया, जिसमें कई बच्चों ने उपहार जीते. इस वर्ष फेट से जमा हुई राशि को लेप्रोसी अस्पताल (मिशनरीज से संचालित) में जरूरतमंदों के इलाज पर खर्च की जाएगी. इसमें से कुछ राशि विद्यालय के हिंदी मीडियम के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व कल्याण पर खर्च की जाएगी. स्कूल के 10वीं व 12वीं के बच्चों के बीच संपन्न खेलों में बेहरत प्रदर्शन के लिए श्रेयश आदित्य, हर्षित, श्वेताभ, हिबा,अद्वितीय, अपूर्व, अनुष्का पोपली, पूरबी सिन्हा, यश कुंडलिया, वेदांत, शोभा, अरविन्द सोरेन व स्नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें : गठबंधन सरकार के संरक्षण में पेपर लीक माफिया सक्रियः तेजस्वी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow