Jamshedpur : एसडीओ के वाहन का छह साल से बीमा नहीं
वर्ष 2017 में वाहन का कराया गया था पंजीकरण Jamshedpur (Sunil Pandey) : एसडीओ (धालभूम) पारूल सिंह का सरकारी वाहन बिना बीमा (इंश्योरेंस) के ही चल रहा है. छह वर्षों से उक्त वाहन (संख्या जेएच05बीआर/2222) का इंश्योरेंस फेल है. इस दौरान कई एसडीओ आए एवं चले गए. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उक्त […] The post Jamshedpur : एसडीओ के वाहन का छह साल से बीमा नहीं appeared first on lagatar.in.
- वर्ष 2017 में वाहन का कराया गया था पंजीकरण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : एसडीओ (धालभूम) पारूल सिंह का सरकारी वाहन बिना बीमा (इंश्योरेंस) के ही चल रहा है. छह वर्षों से उक्त वाहन (संख्या जेएच05बीआर/2222) का इंश्योरेंस फेल है. इस दौरान कई एसडीओ आए एवं चले गए. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उक्त वाहन का वर्ष 2017 में पंजीकरण कराया गया था. उसी समय उसका बीमा कराया गया था. जो 7 मार्च 2018 को फेल हो गया. तब से उक्त वाहन बिना बीमा कराए ही सड़कों पर दौड़ रहा है. एसडीओ के वाहन का बीमा फेल होने की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने उपायुक्त से की. उन्होंने उपायुक्त से इस संवेदनशील मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर में डूरंड कप का मुकाबला रविवार से, छह मैच खेले जाएंगे
अपनी शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया है कि नये परिवहन अधिनियम में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों को भी अपने वाहनों का पंजीकरण, फिटनेश, इंश्योरेंस, पोल्यूशन जांच सर्टिफिकेट अप-टू-डेट रखना है. शहर में धड़ल्ले से वाहनों की जांच की जा रही है. जिसमें बीमा सहित सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखना जरूरी है. बीमा फेल होने की स्थिति में हजारों रुपये का जुर्माना किया जा रहा है. ऐसे में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी की गाड़ी बिना बीमा के शहर की सड़कों पर चल रही है. खुदा ना खास्ता अगर उक्त वाहन से किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाए तो पीड़ित का क्या होगा? मोटरवाहन अधिनियम के तहत बिना बीमा के वाहन को सड़क पर नहीं चलाया जा सकता है.
The post Jamshedpur : एसडीओ के वाहन का छह साल से बीमा नहीं appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?