Adityapur : आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी – डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ व एआरओ के साथ की बैठक तदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं तथा निर्धारित कैलेंडर के तहत स्वीप गतिविधियां संचालित करने का निर्देश Adityapur (Sanjeev Mehta) : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी विधानसभा क्षेत्र के […] The post Adityapur : आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी – डीसी appeared first on lagatar.in.

Oct 16, 2024 - 17:30
 0  2
Adityapur : आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी – डीसी
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ व एआरओ के साथ की बैठक
  • तदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं तथा निर्धारित कैलेंडर के तहत स्वीप गतिविधियां संचालित करने का निर्देश

Adityapur (Sanjeev Mehta) : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे. उपायुक्त ने सरायकेला-खरसावां जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में जानकारी दी, तथा इसके प्रभावी नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत 24 घंटे, 48 तथा 72 घंटे में की जाने वाली कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण कराएं. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अतः अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa  : नो इंट्री के समय घुसे हाइवा से बाइक टकराई, पति की मौत, पत्नी गंभीर

उपायुक्त ने विधानसभावार मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की समीक्षा कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरुकता उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हेतु जिला स्तर से कैलेंडर निर्धारित किया गया है. सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गांव एवं पंचायत स्तर पर निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur : 13 नवंबर चुनाव की तिथि अप्रासंगिक – फ़ूलकांत

स्थानीय भाषा में पंचायत स्तर पर लोगों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान की तिथि, बूथ संख्या की जांच तथा मतदान की महत्ता समेत विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नियमानुसार एफएसटी-एसएसटी की टीम को एक्टिव करें, जिला स्तर से टीम पर निगरानी रख आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें. सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के एआरओ के साथ समय-समय पर बैठक कर तैयारियों की नियमित समीक्षा करें ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : किरीबुरु डाकघर में एटीएम कार्ड की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

The post Adityapur : आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी – डीसी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow