Adityapur : जल संसाधन मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिंदल के अधिकारियों को फटकारा

Adityapur (Sanjeev mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर विकास विभाग के अधीन संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को किया. आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना ईचा कॉम्पलेक्स परिसर में उन्होंने जल संसाधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजल, सीवरेज […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  4
Adityapur : जल संसाधन मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिंदल के अधिकारियों को फटकारा

Adityapur (Sanjeev mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर विकास विभाग के अधीन संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को किया. आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना ईचा कॉम्पलेक्स परिसर में उन्होंने जल संसाधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजल, सीवरेज समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में पेयजल का मुद्दा छाया रहा. आदित्यपुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाली एजेंसी जिंदल के अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बैठक में फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में 15 लाभुकों को मिला बकरा-बकरी

सभी योजनाओं को समय पर पुरा करने का दिया निर्देश

मंत्री ने एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समय पर पूरा करें. बैठक के बाद जल संकट से जूझ रहे सालडीह बस्ती, मांझीटोला, दिन्दली बस्ती से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पानी की समस्या को लेकर गुहार लगाने पहुंची थी. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्तियों में समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, गुरु प्रसाद महतो, पेयजल एवं सीवरेज एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow