Adityapur : मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 25 को, तेजी से चल रहा पुनरीक्षण कार्य

27 और 28 जुलाई के साथ तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा Adityapur (Sanjeev Mehta) : राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले में भी त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा रही है. जिले के सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  3
Adityapur : मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 25 को, तेजी से चल रहा पुनरीक्षण कार्य
  • 27 और 28 जुलाई के साथ तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले में भी त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा रही है. जिले के सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भी जोर-जोर से चल रहा है. मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा. जबकि अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को निर्धारित किया गया है. 27 और 28 जुलाई के साथ-साथ तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

इसे भी पढ़ें : Chsibasa : भाजपा का मंझगांव विस क्षेत्र में 16 को अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा : गीता कोड़ा

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए मात्र छह दिन बचे हुए हैं

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मात्र छह दिन बचे हुए हैं. इन छह दिनों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा संशोधन से संबंधित अधिक से अधिक आवेदनों का निपटारा किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस अभियान में छूटे हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने बीएलओ एवं पर्यवेक्षक से संपर्क कर इस पुनरीक्षण कार्य का लाभ उठाएं. 20 अगस्त को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में छूटे हुए लोगों को इस विधानसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित हो सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow