लातेहार: सड़क दुर्घटना में पांच महिलाएं और चालक घायल
Latehar: जिला मुख्यालय के सिटी हॉस्पिटल के पास शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में पांच मजदूर महिलाएं घायल हो गई. महिलाएं लातेहार काम करने के लिए ऑटो में सवार होकर आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच 05 बीए_0425) ने टक्कर मार दी. […]
Latehar: जिला मुख्यालय के सिटी हॉस्पिटल के पास शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में पांच मजदूर महिलाएं घायल हो गई. महिलाएं लातेहार काम करने के लिए ऑटो में सवार होकर आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच 05 बीए_0425) ने टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में तेत्री देवी (35) पति बीरेंद्र भगत, सुरजमनी देवी (25) , पति विजय भगत, किरण कुमारी (20) पिता सीताराम उरांव, कालेश्वरी देवी (उम्र 32 वर्ष) पति प्रेम उरांव, सुमित्रा देवी (45) पति स्व देवराज लोहरा शामिल है. सभी लातेहार सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के कुलगड़ा ग्राम की रहने वाली है. ऑटो चालक बुद्धेश्वर यादव को भी हल्की चोटें आई है.
इसे भी पढ़ें – एक्शन में चंपाई सरकार, एक सीओ समेत तीन अफसर पर गिरी गाज
नहीं दी एंबुलेंस
घटना सिटी हॉस्टिपल के सामने होने की वजह से लोगों ने अस्पताल के प्रबंधक से एम्बुलेंस की मांग की. लेकिन प्रबंधक के द्वारा यह कहते हुए एम्बुलेंस देने से इंकार कर दिया गया कि चालक ही नहीं है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि एम्बुलेंस का चालक है. बावजूद एम्बुलेंस नहीं दिया गया. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
खतरे से सभी बाहर: डॉ रूचिका वर्मा
सभी घायलों का लातेहार सदर अस्पताल की डॉ रूचिका वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी लोगों को सिर और हाथ में चोटें आई हैं. पांचों महिलाएं खतरे से बाहर हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया जाएगा.
घटना के बाद इन्होंने दिखाई मानवता
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद भाजपा नेता अनिल सिंह, पवन कुमार, संत गुप्ता, राजदेव प्रसाद ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल में उनके चिकित्सा की व्यवस्था की.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस का आरोप, संसद में विरोध प्रदर्शन नहीं चाहते पीएम मोदी, इसलिए हटाई गयीं महापुरुषों की प्रतिमाएं
What's Your Reaction?