Adityapur : सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
क्षेत्र में ठप्प हुई सफाई व्यवस्था, गंदगी का लगा अंबार, लोग परेशान Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर और मानगो नगर निगम के बाद अब सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में सरायकेला नगर पंचायत के 37 सफाई कर्मी तथा कुछ अनुबंध कर्मियों ने […] The post Adityapur : सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू appeared first on lagatar.in.
- क्षेत्र में ठप्प हुई सफाई व्यवस्था, गंदगी का लगा अंबार, लोग परेशान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर और मानगो नगर निगम के बाद अब सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में सरायकेला नगर पंचायत के 37 सफाई कर्मी तथा कुछ अनुबंध कर्मियों ने सेवा नियमित करने समेत कुल 6 मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह से ही सभी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के बाहर मुख्य गेट पर हड़ताल पर डटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : खदानें बंद कर रोजगार छीनने वाली हेमंत सरकार निकम्मी है – मधु कोड़ा
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष दीपक मुखी ने बताया कि कई वर्षों से मानदेय के आधार पर कार्य कर रहे हैं, परंतु अब उनकी सेवा नियमित नहीं की जा रही है. उनकी मांग है कि नियमित करते हुए निकाय कर्मियों का वेतन भुगतान सरकार अपने स्तर से करे. सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को तमाम तरह की सुविधा और सेवानिवृत्ति का लाभ सरकार के कोष से दिया जाए. इसके अलावा निकाय निगम में उच्च पदों पर निकाय कर्मियों से प्रोन्नति प्रदान की जाए. आउटसोर्सिंग का मजदूरी भुगतान सरकार अपने स्तर से करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करे, जीवन बीमा का लाभ सभी निकाय कर्मियों को सरकार दे. उन्होंने कहा कि इन मांगों पर जब तक विचार नहीं होता है तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.
The post Adityapur : सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?