Baharagoda : जंगली हाथी ने पांच बीघा धान की फसल को किया नष्ट
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की सांड्रा पंचायत अंतर्गत धड़ागरी गांव में सोमवार की देर रात खेतों में लगी धान के पौधे को एक जंगली हाथी ने नष्ट कर दिया है. हाथी आने की सूचना पाकर गांव के लोगों ने वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड संतोष कुमार को इसकी जानकारी दी. वन विभाग […] The post Baharagoda : जंगली हाथी ने पांच बीघा धान की फसल को किया नष्ट appeared first on lagatar.in.
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की सांड्रा पंचायत अंतर्गत धड़ागरी गांव में सोमवार की देर रात खेतों में लगी धान के पौधे को एक जंगली हाथी ने नष्ट कर दिया है. हाथी आने की सूचना पाकर गांव के लोगों ने वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड संतोष कुमार को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने तत्काल क्यूआरटी टीम के साथ धड़ागरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी को खदेड़ा. लेकिन उससे पहले हाथी द्वारा धड़ागरी गांव के किसान रमेश मुंडा, निमाई मुंडा, राम चन्द्र पातर,ज तिन पातर समेत अन्य कई किसानों के लगभग पांच बीघा खेतों में लगे धान की पौधे को नष्ट कर दिया गया था. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि हम लोगों को पहले मोबिल और पटाखा दिया जाता था परंतु अब कुछ नहीं मिल रहा है. विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए मोबिल और पटाखा दिया जाए. जिस पर पहल करते हुए वन विभाग द्वारा मोबिल और पटाखा जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट 16 अक्टूबर से होगा शुरू
The post Baharagoda : जंगली हाथी ने पांच बीघा धान की फसल को किया नष्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?